rajasthan gk most important question in hindi
चौहान वंश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
1. अजमेर आने वाला
प्रथम अंग्रेज था?
चौहान वंश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
चौहान वंश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
rajasthan gk most important question in hindi |
Ans- सर टॉमस रो
2. डाई दिन का झोपड़ा किसने निर्मित किया?
Ans- कुतुबुद्दीनऐबक
डाई दिन का झोपड़ा एक संस्कृत पाठशाला थी जिसका
निर्माण चौहान
सम्राट बीसलदेव ने करवाया कुतुबुद्दीन
ऐबक ने इसे मस्जिद का रूप दिया
3. 1570 ईस्वी में अकबर राजपूत राजाओं से मिलने गया
वह स्थान है?
Ans- नागौर
4. अजमेर थ्रुइनस्क्रिप्शंस नामक पुस्तक के रचयिता कौन है?
Ans- एस ए आई तिर्मीजी
Ans- हरविलास शारदा
6. रणथंबोर में चौहान
वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई?
Ans- गोविंद राज द्वारा
7.किस शासक ने शाकंभरी के
चौहान वंश की नींव रखी?
Ans- वासुदेव चौहान
8. बिजोलिया शिलालेख के अनुसार सांभर झील का
निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?
Ans- वासुदेव चौहान
9. अजयमेरु (अजमेर) बसाकर इसे अपनी
राजधानी किस चौहान शासक ने बनाया?
Ans- अर्णोराज
10. किस चौहान शासक के शासनकाल को चौहान शासन का
स्वर्ण युग कहा गया है?
Ans- विग्रहराज चतुर्थ
11. राय पिथौरा किसे बोला गया है?
Ans- पृथ्वीराजतृतीय को
12. हरीकेली लिए नाटक किसके द्वारा लिखा गया?
Ans- विग्रहराज चतुर्थ द्वारा
13. पृथ्वीराज तृतीय की माता का नाम क्या था?
Ans- कर्पूरी देवी
14. सन 1191 में तराइन के प्रथम
युद्ध में कौन विजई रहा?
Ans- पृथ्वीराज तृतीय
15. सन 1192 में तराइन के द्वितीय युद्ध में
कौन पराजित हुआ?
Ans- पृथ्वीराज तृतीय
( तराइन के दूसरे युद्ध में पृथ्वीराज को मोहम्मद
गोरी से पराजित होना पड़ा )
16. चंद्रवरदाई, जयानक, जनार्दन वाघेश्वर जैसे विद्वानों को
आश्रय निम्न में से किसके दरबार में प्राप्त था?
Ans- पृथ्वीराज तृतीय
17. रणथंबोर का
सर्वाधिक प्रतापी शासक माना गया है?
Ans- राणा हमीर देव चौहान
18. राणा हमीर ने अलाउद्दीन
खिलजी की किस विद्रोही को शरण दी जिसके कारण उसने रणथंबोर पर आक्रमण किया?
Ans- मोहम्मद शाह
19. रणथंबोर की युद्ध में अलाउद्दीन खिलजी के साथ था ?
Ans- अमीर खुसरो
20. 8 बॉस 32 गज
अंगुल अष्ट परमाणु विरोक्ति, किसी से संबंधित है?
Ans- पृथ्वीराज तृतीय और चंद्र बरदाई
21. आनासागर
झील का निर्माण किस शासक ने तुर्क आक्रमणकारियों को परास्त कर करवाया था?
Ans-अर्णोराज ने।
Ans-अर्णोराज ने।
22. रणथंबोर पर अलाउद्दीन का आक्रमण कब हुआ?
Ans- 1303 ईस्वी
23. रणथंबोर के चौहान वंश का
संस्थापक था?
Ans- गोविंद प्रथम
24. पृथ्वीराज रासो के अनुसार राजपूतों की उत्पत्ति कैसे हुई
है?
Ans- अग्निकुंड से
25. रणथंबोर का युद्ध सन 1301 इसवी निम्नलिखित में से किसके मध्य
हुआ?
Ans- अलाउद्दीन खिलजी तथा हमीर
1301 ईसवी में रणथंबोर का युद्ध अलाउद्दीन
खिलजी तथा हमीर देव के मध्य हुआ जिसमें हमीर देव के मंत्री रणमल ने अपने स्वामी के
साथ विश्वासघात किया हमीर के सेनापति रतनपाल को भी खिलजी ने दुर्ग की किले दारी का
लाभ दिया इस युद्ध में 10-12 जुलाई 1301 को रणथंबोर किले पर खिलजी ने अधिकार कर
लियाL
26. सूफी संत ख्वाजा
मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे?
Ans- पृथ्वीराज चौहान
सूफी संत
मोइनुद्दीन चिश्ती का जन्म 1141 ईस्वी के लगभग सीजी स्थान प्रांत ईरान में हुआ
जिस समय चिश्ती अजमेर आए वह काल मोहम्मद गोरी का उत्थान का था तथा पृथ्वीराज चौहान
के पतन का काल था l
मेरे प्यारे दोस्तों
केसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं-
केसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं-
rajasthan gk most important question in hindi l चौहान वंश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Reviewed by Ramcharan jat
on
October 02, 2018
Rating:
Nice
ReplyDeleteNyc
ReplyDeleteAjmer ktodi ajay raj h na
ReplyDeleteArnooraj n dodi besaya
Sir ham ko aap ye batao ki
ReplyDeleteAjmer nagar to ajayraj ne basaya tha par aap hame aardoraj bata rhe h
Hame is question PR dout h
Sorry typing miss
DeleteNice 👍👍👍👍
ReplyDeleteSir bahut hi acche lage or ho to meri gmail id pr bhejna
ReplyDelete